राजगढ़। जयनगर जोधाना खेड़ी से पुलिस ने सेंधमारी और वाहन चोरी की योजना बनाते 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की गांव में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर लीमा चौहान थाना पुलिस ने तीन टीमें बनाकर दबिश दी और इन्हें गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने देसी कट्टे बरामद
आरोपियों के पास से 315 बोर के तीन देसी कट्टे, 23 जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल जप्त की गई है. इसके अलावा चार मोटरसाइकिल, नकब लगाने के औजार और एक फरसी भी जब्त की गई है. योजना का मास्टर माइंड राम कैलाश दांगी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने रामचंद्र गुर्जर, राजू कंजर, पंकज धाकड़, प्रकाश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे बनाते थे योजना ?
फरार आरोपी राम कैलाश घटना की योजना बनाने के लिए अलग-अलग जगह से शातिर बदमाशों को अपने खेत पर पार्टी के लिए बुलाता था, जहां योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया जाता था. इसके अलावा आरोपी ट्रैक्टर, बोलेरो चोरी करके फिरौती मांगते थे और पैसे मिल जाने पर गाड़ियों को अनजान रास्ते पर छोड़ देते थे.