ETV Bharat / state

टिड्डी दल का सब्जी की फसलों पर हमला, राजगढ़ जिले में फिर पहुंचा दल

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:45 PM IST

टिड्डी दल ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में हमला कर दिया है और यहां इस दल ने सब्जी की फसलों को अपना निशाना बनाया है.

rajgarh
rajgarh

राजगढ़। टिड्डी दल ने जिले के ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में फसलों पर हमला कर दिया. इस दौरान टिड्डी दल ने सब्जी की फसलों को अपना निशाना बनाया है. जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, वहीं टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

जिले के ब्यावरा व नरसिंहगढ़ के अचलपुरा, आदलहेड़ा, गादिया, मानपुरा, चारपुरा, हिनोतिया, मुवालिया, सवासी, निनोर, बरखेड़ा, बरायठा आदि गांवों से आज शनिवार सुबह-सुबह से ही टिड्डी दल ने हमला कर दिया. फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल फिर से राजगढ़ जिले में पहुंच गया है.

टिड्डी दल का सब्जी की फसलों पर हमला

दरअसल, मध्य प्रदेश में लाखों एकड़ फसल तबाह करने वाला टिड्डी दल शुक्रवार को राजगढ़ जिले में फिर से वापस आ गया है. दोपहर में टिड्डी दल का राजस्थान के पास प्रवेश हुआ और गांव से होते हुए यह टिड्डी दल जयपुर शहर से होता हुए आगे बढ़ गया.

बता दें, कि जिले के आस-पास के गांव में अभी खरीफ की फसल की बोनी शुरू हुई है, जिससे खेतों में फसल तो नहीं है. पर इस समय किसानों ने खेतों में सब्जी की फसल लगाई है, जिस पर टिड्डी दल ने हमला किया है. ग्रामीणों द्वारा टिड्डी दल को भगाने के लिए थालियां बजाकर, आग आतिशबाजी कर और ट्रैक्टर को खेत में तेज रफ्तार में चलाकर उन्हें भगाने की कोशिश की गई.

राजगढ़। टिड्डी दल ने जिले के ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में फसलों पर हमला कर दिया. इस दौरान टिड्डी दल ने सब्जी की फसलों को अपना निशाना बनाया है. जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, वहीं टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

जिले के ब्यावरा व नरसिंहगढ़ के अचलपुरा, आदलहेड़ा, गादिया, मानपुरा, चारपुरा, हिनोतिया, मुवालिया, सवासी, निनोर, बरखेड़ा, बरायठा आदि गांवों से आज शनिवार सुबह-सुबह से ही टिड्डी दल ने हमला कर दिया. फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल फिर से राजगढ़ जिले में पहुंच गया है.

टिड्डी दल का सब्जी की फसलों पर हमला

दरअसल, मध्य प्रदेश में लाखों एकड़ फसल तबाह करने वाला टिड्डी दल शुक्रवार को राजगढ़ जिले में फिर से वापस आ गया है. दोपहर में टिड्डी दल का राजस्थान के पास प्रवेश हुआ और गांव से होते हुए यह टिड्डी दल जयपुर शहर से होता हुए आगे बढ़ गया.

बता दें, कि जिले के आस-पास के गांव में अभी खरीफ की फसल की बोनी शुरू हुई है, जिससे खेतों में फसल तो नहीं है. पर इस समय किसानों ने खेतों में सब्जी की फसल लगाई है, जिस पर टिड्डी दल ने हमला किया है. ग्रामीणों द्वारा टिड्डी दल को भगाने के लिए थालियां बजाकर, आग आतिशबाजी कर और ट्रैक्टर को खेत में तेज रफ्तार में चलाकर उन्हें भगाने की कोशिश की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.