राजगढ़। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत में भी मरने वालों की संख्या 29 पहुंच गई है. देश भर में लॉकडाउन के जरिए कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, इससे एक नई प्रकार की समस्या भी केंद्र और प्रदेश सरकारों के सामने चुनौती बन गई है और वो है देश के विभिन्न-विभिन्न इलाकों से अपने घर-गांव पहुंच रहे पलायन कर चुके मजदूरों की. जो फिलहाल खत्म होती नहीं नजर आ रही है.
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद दिहाड़ी मजदूरों की टोली राजस्थान से पैदल चलकर राजगढ़ पहुंच रही है. दिन-रात पैदल चलकर ये लोग अपने घर-गांव पहुंच रहे हैं. यात्रा के दौरान उनके पास न खाना पर्याप्त है और न ही किसी भी प्रकार का आहार. जो यात्रा के दौरान इन लोगों को ऊर्जा दे सके. कई बार रास्ते में पुलिस, समाजसेवी इन्हें भोजन करा देते हैं, फिर भी इनका संघर्ष जारी है.