राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी पति ने आठ जून को पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आठ जून को लावरिस मिली थी लाश
बता दें कि पुलिस को आठ जून को लावारिस हाल में महिला के शव मिलने की सूचना मिली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका की पहचान ज्योति प्रजापति पति श्रीकिशन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व ही महिला पति की शिकायत को लेकर नरसिंहपुर थाने गई थी. वहां महिला ने पति से छुटकारे की बात कही थी. महिला ने शिकायत में कहा कि वह दोनों बच्चियों को अपने साथ रखना चाहती है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को बुलाया था, पर वह नहीं पहुंचा.
10 साल पहले हुआ था विवाह
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी पर हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए बुलाया. पति से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी पति ने बताया कि ज्योति से उसका विवाह 10 साल पहले हुआ था. उसके दो बच्चियां भी हैं. दोनों के बीच पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था.
पति के खिलाफ महिला ने थाने में की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि करीब पांच छह महीनों से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे. ज्योति अपने पति से तलाक चाह रही थी पर आरोपी उसे लगातार मना कर रहा था. महिला ने तंग आकर 7 जून को उसके खिलाफ थाना नरसिंहगढ़ में शिकायत भी की. इस दौरान पुलिस ने महिला के पति को फोन कर थाने भी बुलाया, पर वह नहीं पहुंचा. आरोपी थाने न जाकर नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर रुककर ज्योति के आने का इंतजार किया.
चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर चाकू से किए सात वार, इलाज के दौरान मौत
ज्योति पीलूखेड़ी जाने के लिए नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर आई तो आरोपी ने उससे मीठी-मीठी बात कर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया. तलेन रोड पर आकर मानपुरा गांव के पास रोड के किनारे बाइक खड़ी कर बातचीत करते हुए अचानक ज्योति का गला घोट कर उसे जान से मार दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,