ETV Bharat / state

चार दिन में छूटा सात जन्मों का साथ, हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:05 PM IST

राजगढ़ में एक सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 4 दिन पहले ही हुई थी.

married four days ago during a road accident in Rajgarh
चार दिन में छूटा सात जन्मों का साथ

राजगढ़। जिले में बीनागंज थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव के पास एक सड़क हादसे में एक कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार उसकी नव विवाहिता पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक का चार दिन पहले ही विवाह हुआ था, दोनों गुना से ब्यावरा आ रहे थे, इसी बीच उनकी कार रात में आए आंधी तूफान की चपेट में आ गई और दुर्घटना की शिकार हो गई. बीनागंज चौकी प्रभारी विनय शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात आठ बजे के लगभग आंधी तूफान और तेज बारिश के दौरान घटना की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीक मौके पर पहुंची, कार दूसरी साइड क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी मिली.

4 दिन पहले हुई थी शादी, हादसे में पति की मौत

हादसे में ब्यावरा कॉलोनी में रहने वाले स्वदीप रघुवंशी की मौत हो गई, जो कार से बाहर गिरा हुआ था. जबकि उसकी पत्नी रिंकी रघुवंशी को सिर में चोट आने से वह बेहोशी की हालत में मिली. जिसे भोपाल रेफर किया गया है. होश आने पर रिंकी ने बताया कि वह ब्यावरा आ रहे थे, तेज आंधी के दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर परिजन पहुंचे और दोनों को ब्यावरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रिंकी को रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शादी के चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, 23 दिन बाद मौत

युवक की शादी 4 दिन पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी को लेकर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई और उनका साथ सिर्फ 4 दिनों में ही छूट गया. वहीं पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

राजगढ़। जिले में बीनागंज थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव के पास एक सड़क हादसे में एक कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार उसकी नव विवाहिता पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक का चार दिन पहले ही विवाह हुआ था, दोनों गुना से ब्यावरा आ रहे थे, इसी बीच उनकी कार रात में आए आंधी तूफान की चपेट में आ गई और दुर्घटना की शिकार हो गई. बीनागंज चौकी प्रभारी विनय शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात आठ बजे के लगभग आंधी तूफान और तेज बारिश के दौरान घटना की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीक मौके पर पहुंची, कार दूसरी साइड क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी मिली.

4 दिन पहले हुई थी शादी, हादसे में पति की मौत

हादसे में ब्यावरा कॉलोनी में रहने वाले स्वदीप रघुवंशी की मौत हो गई, जो कार से बाहर गिरा हुआ था. जबकि उसकी पत्नी रिंकी रघुवंशी को सिर में चोट आने से वह बेहोशी की हालत में मिली. जिसे भोपाल रेफर किया गया है. होश आने पर रिंकी ने बताया कि वह ब्यावरा आ रहे थे, तेज आंधी के दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर परिजन पहुंचे और दोनों को ब्यावरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रिंकी को रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शादी के चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, 23 दिन बाद मौत

युवक की शादी 4 दिन पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी को लेकर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई और उनका साथ सिर्फ 4 दिनों में ही छूट गया. वहीं पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.