राजगढ़। गुरुवार को राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र में महिला सब इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो में गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई थी. महिला पुलिसकर्मियों के इस काम की प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तारीफ की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का यह काम सराहनीय है. प्रदेश सरकार इन महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करेगी.
ऑटो में करवाई थी महिला की डिलीवरी
दरअसल जिले में लगातार बारिश के चलते यातायात बधित हो गया था. जिसके कारण एक गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच पा रही थी. रास्ते में प्रसव पीड़ा से कहार रही महिला ऑटो के अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रही थी. रास्ता बंद होने से महिला सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक ने अस्पताल स्टाफ की नर्सों के साथ मिलकर गर्भवती महिला की ऑटो में ही डिलीवरी करवाई थी.
-
शाबाश SI अरुंधती, constable इतिश्री।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला SI अरुंधती राजावत और आरक्षक इतिश्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में ही डिलीवरी कराने में मदद कर मॉं-बच्चे को नया जीवन दिया है।1/2 pic.twitter.com/nJZmOLGXOm
">शाबाश SI अरुंधती, constable इतिश्री।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 5, 2021
राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला SI अरुंधती राजावत और आरक्षक इतिश्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में ही डिलीवरी कराने में मदद कर मॉं-बच्चे को नया जीवन दिया है।1/2 pic.twitter.com/nJZmOLGXOmशाबाश SI अरुंधती, constable इतिश्री।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 5, 2021
राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला SI अरुंधती राजावत और आरक्षक इतिश्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में ही डिलीवरी कराने में मदद कर मॉं-बच्चे को नया जीवन दिया है।1/2 pic.twitter.com/nJZmOLGXOm
नरोत्तम मिश्रा ने की तारीफ
इस बहादूरी के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला एसआई अरुंधति राजावत और आरक्षक इति श्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में डिलीवरी कराने में मदद करना बच्चे को नया जीवन दिया है. ऐसा कर अपने मध्य प्रदेश पुलिस के दहिया वाक्य देशभक्ति के साथ जनसेवा प्रेरणा योग्य मिसाल पेश की है. पूरे पुलिस परिवार को आप दोनों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं ने इनाम के काबिल काम किया है और इनाम के लिए उनकी सिफारिश की जाएगी.