राजगढ़। भारत इस समय जहां कोरोना के कारण लगातार जूझ रहा है, वहीं तौकते चक्रवात ने भी भारत में अपनी दस्तक दे दी है और देश के विभिन्न तटीय इलाकों में लगातार इसके वजह से तेज हवाओं के साथ तूफान देखने को मिल रहा है और जिसके वजह से भारी नुकसान भी देखने को मिल रहा है. इसको लेकर मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया था और मध्य प्रदेश के कई जिलों में चक्रवात के वजह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई थी.
वहीं इसका असर राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. उन जिलों में राजगढ़ जिला भी शामिल था. वहीं अलर्ट के बाद राजगढ़ में भी चक्रवात के कारण तेज हवाओं के साथ तेज बारिश जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई.