राजगढ़। बारिश के मौसम में कुदरत का अजब-गजब खेल दिखने को मिल रहा है. एक तरफ जिले के कई भागों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हैं तो वहीं कुछ हिस्सों में लोग बारिश के लिए तरस रहें हैं.
जिले के पूर्वी हिस्से में आने वाले नरसिंहगढ़ तहसील के ऐसे कई गांव हैं, जहां बदरा अब तक नहीं बरसे. कम बारिश के चलते इन गावं में सूखे जैसे हालत दिख रहे हैं. वहीं जिले के दूसरे हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर बाढ़ आने से गांव के गांव उसकी चपेट में आ चुके हैं.
इतना ही नहीं बाढ़ में फंसे दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. राजगढ़ से सटे सीहोर और शाजापुर जिलों में भी तेज बारिश हो रही है. जिससे पार्वती व कालीसिंध नदियां पिछले दो दिनों से उफान पर हैं. उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बारिश कम होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं, जबकि अन्य हिस्सों में खेतों में पानी भर गया, जिससे फसल सड़ रही है. ऐसे हालत में और बारिश हुई तो किसानों की मुश्किल बढ़ेगी और नहीं होने पर भी फसलों को नुकसान होगा.