ETV Bharat / state

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का मनाया गया बलिदान दिवस, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का बलिदान दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया, कुंवर चैन सिंह को छतरी पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई.

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का मनाया गया बलिदान दिवस
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:49 PM IST

राजगढ़| नरसिंहगढ़ में अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का बलिदान दिवस बुधवार को मनाया गया. इस उपलक्ष में छारबाग स्थित छतरी पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का मनाया गया बलिदान दिवस

शहीद दिवस के मौके पर कुंवर चैन सिंह को छतरी पर गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. वहीं शहर में स्कूल और नगर के गण्यमान्य नागरिकों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई. जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छारबाग पहुंची, जहां प्रसादी वितरण किया गया.

शोभायात्रा में कुंवर चैन सिंह की आकर्षक झांकी भी सजाई गई जो नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही. 1857 की क्रांति के पहले ही नरसिंहगढ़ रियासत के कुंवर चैन सिंह अपने दो साथी हिम्मत खान और बहादुर खान के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में ही शहीद दिवस मनाया जाता है.

राजगढ़| नरसिंहगढ़ में अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का बलिदान दिवस बुधवार को मनाया गया. इस उपलक्ष में छारबाग स्थित छतरी पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का मनाया गया बलिदान दिवस

शहीद दिवस के मौके पर कुंवर चैन सिंह को छतरी पर गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. वहीं शहर में स्कूल और नगर के गण्यमान्य नागरिकों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई. जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छारबाग पहुंची, जहां प्रसादी वितरण किया गया.

शोभायात्रा में कुंवर चैन सिंह की आकर्षक झांकी भी सजाई गई जो नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही. 1857 की क्रांति के पहले ही नरसिंहगढ़ रियासत के कुंवर चैन सिंह अपने दो साथी हिम्मत खान और बहादुर खान के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में ही शहीद दिवस मनाया जाता है.

Intro:अमर शाहिद कुंवर चैन सिंह जी को गार्ड आफ ऑनर सलामी दी गई
नरसिंहगढ़
अमर शहीद कुंवर चैन सिंह जी का बलिदान दिवस बुधवार को शहर में आस्था के साथ मनाया गया इस उपलक्ष में छारबाग स्थित छतरी पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद दिवस के मौके पर उनके छतरी पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जा कर शहर में स्कूल व नगर के गण्यमान्य नागरिको द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए छारबाग पहुंची जहां प्रसादी वितरण किया गया Body:शोभायात्रा में शामिल है स्कूली बच्चे कुंवर चैन सिंह जी के जयकारे लगाते चल रहे थे इस दौरान कुंवर चैन सिंह जी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई जो नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र रही उल्लेखनीय है कि 18 सो 57 की क्रांति के पूर्व ही नरसिंहगढ़ रियासत के कुंवर चैन सिंह अपने दो साथी हिम्मत खान बहादुर खान के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए सीहोर में वीरगति को प्राप्त हुए थे उनकी स्मृति में ही शहीद दिवस मनाया जाता है वही नगर वासी कुंवर चैन सिंह जी को देव तुल्य मानकर नित्य प्रतिदिन उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं
Conclusion:बाईट - कुँवर जितेंद्र सिंह पवार नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.