राजगढ़। जिले में हो रही लगातार बारिश से राजगढ़ की नेवज नदी पर बने पुराने पुल पर करीब चार फिट का गढ्ढा हो गया. जिससे पुल पर से वाहनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने अब तक इस गढ्ढें को भरने का काम नहीं किया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुल पर मोहनपुरा डेम से छोड़े गए पानी से करीब चार फिट तक का गड्ढा हो गया. जिसके कारण राजगढ़ से कालीपीठ गांव जाने वाला मार्ग बाधित हो गया. डेम से छोड़े गए पानी से राजगढ़ नेवज नदी उफान पर है. जिसकी वजह से नेवज नदी के पुराने पुल के रास्ते के बीच पानी के तेज बहाव से करीब चार फिट तक का गढ्ढा हो गया.
गड्ढा होने की वजह से पुल पर चार पहिया वाहन निकलना बंद हो गए. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से दो नगर सैनिको को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पुल का कुछ हिस्सा छतिग्रस्त हो चुका है. चार पहिया वाहनों को इस रास्ते से नहीं जाने दिया जा रहा. बड़ी घटना न हो इसके लिए आवागमन रोका जा रहा है.