राजगढ़। जिले के जीरापुर में पूर्व मण्डी अध्यक्ष और साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ ने एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. बीएमओ विवेक दुबे ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं तो पूर्व मण्डी अध्यक्ष ने बीमएमओ पर एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
जीरापुर अस्पताल के बीएमओ डॉ. विवेक दुबे ने माचलपुर के पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट के आरोप लगाते हुए कहा कि फूलसिंह गुर्जर ने आशा चयन को लेकर बात कही जिस पर बीएमओ ने एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी, लेकिन रिश्नवत नहीं देने के कारण मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने बीएमओ पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कराया गया.
मामले के बाद पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने तहसील कार्यालय के सामने रिश्वत मांगने और उनके साथ अभद्रता करने के विरोध में धरना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले के बारे में सीएमएचओ डॉ. केके श्रीवास्तव को बताया गया और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई.
पूर्व मण्डी अध्यक्ष और बीएमओ का विवाद, पुलिस ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष पर किया मामला दर्ज
पूर्व मण्डी अध्यक्ष ने जीरापुर अस्पताल के बीएमओ पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं, तो वहीं बीएमओ ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.
राजगढ़। जिले के जीरापुर में पूर्व मण्डी अध्यक्ष और साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ ने एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. बीएमओ विवेक दुबे ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं तो पूर्व मण्डी अध्यक्ष ने बीमएमओ पर एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
जीरापुर अस्पताल के बीएमओ डॉ. विवेक दुबे ने माचलपुर के पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट के आरोप लगाते हुए कहा कि फूलसिंह गुर्जर ने आशा चयन को लेकर बात कही जिस पर बीएमओ ने एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी, लेकिन रिश्नवत नहीं देने के कारण मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने बीएमओ पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कराया गया.
मामले के बाद पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने तहसील कार्यालय के सामने रिश्वत मांगने और उनके साथ अभद्रता करने के विरोध में धरना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले के बारे में सीएमएचओ डॉ. केके श्रीवास्तव को बताया गया और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई.
पूर्व मंडी अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर की मेरे साथ मारपीट-बीएमओ
आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए डॉक्टर ने मांगे एक लाख रूपए-पूर्व मण्डी अध्यक्ष
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में पूर्व मण्डी अध्यक्ष एवं साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ ने एक-दूसरे पर मारपीट करने एवं रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। बीमएओ डॉ विवेक दुबे ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट करने के अारोप लगाए हैं तो उधर पूर्व मण्डी अध्यक्ष ने बीमएमओ पर एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं।
Body:वही पूर्व मंडी अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर की मेरे साथ मारपीट-बीएमओ
जीरापुर अस्पताल के बीएमओ डा. विवेक दुबे ने माचलपुर के पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मैं अस्पताल में मरीज देख रहा था। उसी समय एक फूलसिंह गुर्जर नाम का व्यक्ति आया अौर उसने अाशा चयन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि दुबे जी एक आशा का चयन करना है, जो आप नहीं कर रहे हो। तो मैंने कहा कि आशा का चयन गांव में पंचायत में ग्राम सभा में सरपंच-सचिव द्वारा किया जाता है। फाईल अापके पास आ गई है और चयन नहीं कर रहो हो। आप इसके लिए एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहे हो। लेकिन वह मेरी बात पर सहमत नहीं हुआ और एक पाईप उठाकर मेरे साथ मारपीट करने लगा, गाली-गलौच करने लगा। पाईप मेरे पैट में घुसाने लगा। सटाॅफ के लोगों ने व मरीजों ने उन्हें पक़डा। फिर वह गाली-गलौच करने लगा। गाली-गलौच करते हुए बाहर के लिए निकल गया। इसके बाद मैने थाने में पहुंचकर संबंधित के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अस्पताल में काम बंद, बीएमओ पहुंचे सीएमएचओ के पास
घटना को लेकर जीरापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छो़डकर सारा काम बंद कर दिया। थाने में मामला दर्ज होने के बाद डा. श्री दुबे राजग़ढ जिला अस्पताल में पूरे स्टॉफ को साथ लेकर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूरे मामले से सीएमएचओ डॉ. केके श्रीवास्तव को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के लिए सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए। श्री दुबे ने उनके साथ मारपीट होने एवं अभद्रता को लेकर सीएमएचओ को अवगत कराया। कहा कि इस तरह के माहौल में डॉक्टर आखिर कैसे काम करेंगे।
Conclusion:आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए डॉक्टर ने मांगे एक लाख रूपए-पूर्व मण्डी अध्यक्ष
उधर पूरे मामले को लेकर माचलपुर के पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने बीएमअो डॉ विवेक दुबे पर एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने के अारोप लगाए हैं। उन्होंने भी थाने पहुंचकर मामले की शिकायात की है। श्री गुर्जर ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत जेतपुरा के ग्राम जोधपुरा में आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति होना है। इसी बात को लेकर मैं डॉक्टर के पास अस्पताल में पहुंचा था। जब वहां पहुंचा तो पहले तो डॉक्टर दुबे ने कहा कि यह काम ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। आपको यहां से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत के लिए जाना प़डेगा। जब मैंने कहा कि ठीक है मैं चला जाता हूं, तो डॅक्टर ने कहा कि जाने के पहले आपको एक लाख रूपए यहां देना होगा। जब मैंने उनकी बात को लेकर कहा कि आप कैसी बात कर रहो हो। इसी बात को लेकर डॉक्टर द्वारा मेरे साथ अभद्रता की एवं गाली-गलौच की गइ।।
घटना के बाद तहसील के सामने धरने पर बैठे गुर्जर
पूरे मामले के बाद पूर्व मण्डी अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर तहसील कार्यालय के सामने जा पहुंचे। उन्होंने रिश्वत मांगने एवं उनके साथ अभद्रता करने के विरोध में वहीं पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यह तरीका डॉक्टर का ठीक नहीं है। मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मैंने भर्ती को लेकर मंत्रीजी से बात की थी अौर मंत्रीजी ने बीएमओ को निर्देश दिए थे। उसी पत्र को लेकर मैं अस्पताल पहुंचा था।वही उन्होंने कहा कि पुलिस के वजह से मैं धरने पर बैठने को मजबूर हु, वहीं टीआई द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।
Visual
धरने पर बैठे पूर्व मंडी अध्यक्ष
अपने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करते डॉक्टर
बाइट
फूल सिंह गुर्जर पूर्व मंडी अध्यक्ष
डॉ विवेक दुबे बीएमओ जीरापुर