राजगढ़। कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है वहीं इस बीमारी से लड़ने में डॉक्टर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन राजगढ़ में कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो कई सालों से जिला चिकित्सालय में पदस्थ तो हैं लेकिन अपनी सेवाएं दूसरी जगह दे रहे हैं, जिसकी वजह से जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है.
इस मामले को लेकर 17 अप्रैल को सिविल सर्जन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 6 अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों की जानकारी दी थी और उनपर कार्रवाई की मांग भी की थी.राजगढ़ विधायक ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को भी पत्र लिखा था और उनसे भी इन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि, सिविल सर्जन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ को 17 अप्रैल 2020 को जिला चिकित्सालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों के बारे में बताया गया था. जिसे लेकर विधायक बापू सिंह तोमर ने भी सीएम को पत्र लिखा था, संभवत यह डॉक्टर बिना किसी शासकीय आदेश के अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं.
यह लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और आपसे अनुरोध करता हूं कि इन डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए और जिला चिकित्सालय राजगढ़ में इनके स्थान पर अन्य चिकित्सकों को पदस्थ करने हेतु उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें.