ETV Bharat / state

राजगढ़: नरसिंहगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजीटिव, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग - राजगढ़ कोरोना अपडेट

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

code picture
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:00 PM IST

राजगढ़। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजगढ़ के नरसिंहगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया. उसे राजगढ़ स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं पॉजीटिव केस की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने मरीज के घर और दुकान को सील कर सेनेटाइज करने की कार्रवाई की.

Police and Health Department
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग

इसके साथ ही प्रशासन ने मरीज की दुकान और मनिहारपुरा स्थित उसके घर के आसपास क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था, उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टर को मरीज में कोरोना लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई.

कोरोना पॉजिटिव मरीज की खंगाली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला संबंधित मरीज के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि, मरीज के परिवार में सदस्यों की संख्या भी काफी है. उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों सहित, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वो किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. फिलहाल विभाग इसकी भी जानकारी जुटा रहा है.

अधिकारियों ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

एसडीएम रोशनी वर्धमान, तहसीलदार राजन शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी सहित पुलिस और प्रशासनिक अमले ने कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी.

राजगढ़। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजगढ़ के नरसिंहगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया. उसे राजगढ़ स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं पॉजीटिव केस की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने मरीज के घर और दुकान को सील कर सेनेटाइज करने की कार्रवाई की.

Police and Health Department
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग

इसके साथ ही प्रशासन ने मरीज की दुकान और मनिहारपुरा स्थित उसके घर के आसपास क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था, उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टर को मरीज में कोरोना लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई.

कोरोना पॉजिटिव मरीज की खंगाली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला संबंधित मरीज के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि, मरीज के परिवार में सदस्यों की संख्या भी काफी है. उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों सहित, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वो किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. फिलहाल विभाग इसकी भी जानकारी जुटा रहा है.

अधिकारियों ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

एसडीएम रोशनी वर्धमान, तहसीलदार राजन शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी सहित पुलिस और प्रशासनिक अमले ने कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.