राजगढ़। जिले के माचलपुर के समीप पिपलिया कुलमी के गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसके चलते 50 कट्टा गेहूं जलकर खाक हो गया. गोदाम में धुआं उठता देख हम्माल और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में पानी डालकर आग बुझाई.
![Fire in wheat warehouse of Pipaliya Kulmi, wheat procurement center in Rajgarh district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7255042_667_7255042_1589857760295.png)
दरअसल, राजगढ़ जिले के मचलपुर के समीप पिपलिया कुलमी के गोदाम में कटिया सिलाई की मशीन में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. जिसके चलते करीब 50 के कट्टी गेहूं जलकर खाक हो गया. आग की खबर लगने के बाद उपार्जन केंद्र के हम्मालों और कर्मचारी ने मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाया.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता के चलते आग पर काबू पाया और तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.