राजगढ़। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवाप हो आग लगने की घटाना सामने आई है. आपदा प्रबंधन को लेकर कलेक्टर और अन्य जन प्रतिनिधियों की बैठक चल रही थी, इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बैठक के दौरान ही अचानक शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे कार्यालय में आग लग गई.
बैठक में जिले के समस्त विधायकों से लेकर जिला कलेक्टर, एसपी मौजूद थे और जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या और बारिश के मौसम को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी बीच कलेक्ट्रेट में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और इसकी वजह से आग लग गई. बाहर बैठे सांसद रोडमल नागर के गनमैन अनिल शर्मा की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया.
घटना डिप्टी कलेक्टर के रूम के सामने की बताई जा रही है. इसी दौरान वह पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया है. गनमैन ने बताया कि जैसे ही उसने कार्यालय में शाॅर्ट सर्किट होते देखा जो कि धीरे-धीरे बढ़ रहा था और साथ ही आग भी लग रही थी, जिसके बाद गनमैन ने इलेक्ट्रिक फायर के लिए लगे सिलेंडर को निकाला और उससे आग को बुझा दी.
जिले में जहां प्रशासन कोरोना वायरस से लंबे समय से लड़ रहा है, वहीं अब बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारी भी प्रशासन द्वारा की जा रही है, जिसे लेकर आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था.