राजगढ़। जिले में नातरा और झगड़ा जैसी कुप्रथाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस कुप्रथा के तहत ही तलाक होने के बावजूद पूर्व पति द्वारा महिला से 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि पूर्व पति को पैसे नहीं चुकाने पर वह तरह-तरह की धमकी दे रहा है, इसे लेकर पीड़िता ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि जिले में नातरा और झगड़ा प्रथा के अंतर्गत महिला और उसके परिजनों से तलाक होने के बाद भी महिला को 10 लाख रुपए देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में महिला का कहना है कि उसका पूर्व पति पैसे देने के लिए लगातार दबाव बना रहा है और पैसे नहीं देने पर महिला के अपहरण की धमकी दे रहा है. बता दें कि महिला के मुताबिक उसकी शादी 2014 में चमारखेरा गांव के एक युवक से हुई थी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया था.
वहीं इस मामले में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम बाबू ने बताया कि कलेक्टर के समक्ष महिला ने आवेदन दिया था कि उसका पति मोहनलाल वर्मा शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था, जिस कारण उसने कोर्ट के माध्यम से अपने पति से तलाक ले लिया है, लेकिन महिला का कहना है कि उसका पति उससे नातरा और झगड़ा प्रथा के तहत पैसे की मांग कर रहा है.
ये जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा है. इस कुप्रथा के विरोध में जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और ऐसे झगड़ा मांगने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कानूनी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखकर मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है और इसमें मामला दर्ज करने की मांग की है.