राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में बुधवार को बिजली के पोल पर काम रहे एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुंडीखेडा गांव में अटल ज्योति लाइट में गांव के पोल पर काम करते वक्त तरेनी निवासी नारायण सिंह लववंशी करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर पड़ा. जहां से उसे ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने नरसिंहगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बिजली कर्मचारी ने दम तोड़ दिया.
वही नरसिंहगढ़ पुलिस ने पंचनामा बनाकर नारायण सिंह लववंशी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने नरसिंहगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.