ETV Bharat / state

पराली जलाने लगाई गई आग से झोपड़ी जलकर खाक, बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत - Elderly death'

आग की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौत हो गई, बुजुर्ग खेत में बनी झोपड़ी में था. इसी दौरान आग तेजी से फैली और झोपड़ी को अपनी जद में लिया.

rajgarh
राजगढ़
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:05 PM IST

राजगढ़। रबी की फसल की खटाई के बाद किसान खेतों की पराली जलाने लगे हैं. बुधवार को जीरापुर क्षेत्र में पराली जलाने के लिए लगाई गई आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग पन्नालाल मालवीय झोपड़ी में सो रहा था. लिहाजा आग ने झोपड़ी को जद में लिया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 मवेशियां भी जल गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना सुसनेर रोड पर स्थित डगरोड बालाजी मंदिर के पीछे की है, जहां गेहूं कटाई के बाद खेत में लगे फांसे जलाने के लिए आग लगाई गई थी. मृतक के बेटे कंवरलाल ने पड़ोसी पर खेत में आग लगाने का आरोप लगाया है.

घटना की जानकारी लगते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बमुश्किल आग बुझाई, लेकिन जब तक झोपड़ी जल चुकी थी और उसमें मौजूद बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बताया गया है कि आग पड़ोस के खेत में लगी थी, लेकिन तेज हवाओं के बाद उसने रफ्तार पकड़ी और आसपास के कई खेतों में फैल गई.

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे ने पड़ोसी पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

राजगढ़। रबी की फसल की खटाई के बाद किसान खेतों की पराली जलाने लगे हैं. बुधवार को जीरापुर क्षेत्र में पराली जलाने के लिए लगाई गई आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग पन्नालाल मालवीय झोपड़ी में सो रहा था. लिहाजा आग ने झोपड़ी को जद में लिया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 मवेशियां भी जल गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना सुसनेर रोड पर स्थित डगरोड बालाजी मंदिर के पीछे की है, जहां गेहूं कटाई के बाद खेत में लगे फांसे जलाने के लिए आग लगाई गई थी. मृतक के बेटे कंवरलाल ने पड़ोसी पर खेत में आग लगाने का आरोप लगाया है.

घटना की जानकारी लगते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बमुश्किल आग बुझाई, लेकिन जब तक झोपड़ी जल चुकी थी और उसमें मौजूद बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बताया गया है कि आग पड़ोस के खेत में लगी थी, लेकिन तेज हवाओं के बाद उसने रफ्तार पकड़ी और आसपास के कई खेतों में फैल गई.

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे ने पड़ोसी पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.