राजगढ़। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सुसनेर विधायक विक्रम राणा सिंह के घर जाते वक्त राजगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजगढ़ जिला प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण 26 तारीख के बाद से खरीदी केंद्रों पर गेहूं तौल नहीं हुई है. चना तुलाई में भी बहुत दिक्कतें आई हैं, इसे लेकर उनके पास भी लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं. इस दौरान उन्होंने सांसद रोडमल नागर को चोर तक कह दिया.
उन्होंने सांसद रोडमल नागर पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के मार्केटिंग मैनेजर ने एक-एक हजार रुपए लेकर तुलाई कराया है. यहां का प्रशासन और सांसद गेहूं चोरी में पकड़ा गया है. सांसद के कहने पर प्रशासन चल रहा है. कलेक्टर से कहना चाहता हूं कि आप रोडमल नागर के गुलाम नहीं हैं. आप संविधान से जुड़े हैं और उसके अनुसार काम कीजिए. आपकी प्रबंधन समिति में हमारे किसी विधायक को नहीं बुलाया जाता है, ये कैसा तरीका है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को भी प्रबंधन समिति में बुलाया जाए, यहां पार्टीबाजी नहीं चलेगी. कलेक्टर साहब आप भाजपा के मेंबर नहीं हैं, इस बात को समझ लीजिए.