राजगढ़। जिले के ब्यावरा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पूर्व सीएम दिग्ग्विजय सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,मंत्री जयवर्द्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, विधायक बापू सिंह, गोवर्धन दांगी सहित कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जयवर्द्धन सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत श्रीराम के जयकारे से की. इस सम्मेल में दिग्विजय ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जय सियाराम के नारे भी लगाए.
कांग्रेस संसदीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर असली मुद्दों से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में कहा था कि हम देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे और 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, भारत का विकास गुजरात मॉडल पर करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री पिछले 5 साल में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करने से बचते रहे हैं. इसके साथ ही दिग्गी ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था भी बिगड़ गई है. 2014 में निर्यात का स्तर भी नीचे चला गया है, पूंजीगत निर्माण नहीं हो रहा है. मोदी ने भ्रष्टाचार मिटाने और काला धन वापस लाने के जो वादे किए थे, वे भी पूरे नहीं हुए. दिग्विजय ने कहा कि जन धन योजना के खाते खुलवा कर 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, लेकिन वह भी असफल रहा. आधार कार्ड और जीएसटी का विरोध किया, लेकिन इसके लागू होने के बाद उसका श्रेय लेते है.
वहीं कार्यक्रम में शामिल साध्वी ने अपने भाषण के दौरान भगवान श्रीराम को याद करते हुए उनका जयकारा लगवाया, जिसमें उन्होंने जय जय श्रीराम कहा. इस पर दिग्विजय सिंह ने साध्वी को कहा कि सभी लोग भगवान श्रीराम के साथ माता सीता का नाम लेना क्यों भूल जाते हैं, जयकारा जय श्री राम की जगह जय जय सियाराम होना चाहिए.