राजगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर 'लव जिहाद' (Love Jihad) को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी दोहरा चरित्र अपना रही है. बीजेपी के शासन में हिंदू-मुसलमान, कब्रिस्तान-श्मशान, लव जिहाद-ट्रिपल तलाक जैसे ही मामले मुद्दे बनते हैं. विकास के मुद्दों से इनका कोई लेना देना नहीं है.
इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी लव जिहाद के लिए कानून लागू कर तो रही है, लेकिन ये बताए कि मुख्तार अब्बास नकवी जो इनके मंत्री हैं, इनकी पत्नी कौन हैं? क्या वे अपराधी नहीं हैं? पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की पत्नी कौन हैं? ये सभी हिंदू हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ये भी बताए अगर कोई हिंदू लड़का किसी मुस्लिम लड़की से शादी करके घर ले आएगा तो उस पर भी लव जिहाद का मामला बनेगा क्या? ऐसे प्रश्नों के उत्तर में बीजेपी के लोगों के पास नहीं होते. इतना ही नहीं अगर मोदी के बारे में कोई सवाल पूछ ले तो ये राष्ट्रद्रोह का मामला बन जाता है.
बता दें कांग्रेस लव जिहाद पर बनाए जा रहे कानून का विरोध कर रही है. जिसके लिए जिले में पैदल यात्रा निकाली जा रही है. इसी यात्रा का शुभारंभ करने के लिए तलेन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे थे.