राजगढ़। जिले के सारंगपुर में देर शाम DIG डॉ आशीष थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विगत दो दिन से हो रही घटनाओं को लेकर सारंगपुर पहुंचे. डीआईजी आशीष ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक नवल सिंसोदिया के साथ बुधवार देर रात एक जुलूस पर पत्थर फेंकने की घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे.
डॉ आशीष ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिला बदर और रासुका की कार्रवाई करने की बात की है, आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में इस तरह की घटना ना करें और लगातार जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. साथ ही मीडिया ने रूबरू होते कई गंभीर मामलों से डीआईजी आशीष को अवगत कराया जिसको लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही.