राजगढ़। केंद्रीय विद्यालय के पीछे तालाब में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक तालाब में अपना टेम्पो धोने के लिए गया था.
राजगढ़ थाना प्रभारी जेबी राय ने बताया कि डूबने वाले युवक का नाम अरबाज पिता अफजल खान है, जो राजगढ़ के गंज में रहता है, वह अपनी टेम्पो से पानी सप्लाई करने का काम करता था. युवक अपना टेम्पो धोने के लिए तालाब में गया था. टेम्पो धोने के बाद जब वह नहाने के लिए उतरा उसी दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
राजगढ़ थाना प्रभारी जेबी राय ने बताया कि मृतक युवक की लाश को बरामद कर लिया गया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.