राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में तालाब के पास पांच पक्षियों के शव मिले है. पक्षियों की मौत से जुड़ा मामला सामने आने के बाद जिले में दहशत का माहौल है. वहीं राजगढ़ पशु चिकित्सालय विभाग की टीम मरे हुए पक्षियों को अपने साथ ले गई है. वहीं इन पक्षियों की मौत का कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
पड़ोसी जिलों में हो चुकी है पुष्टि
राजगढ़ जिले के आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू (BIRD FLU) से पक्षियों की मौत की पुष्टि होने के बाद आज राजगढ़ जिले में पक्षियों के शव मिलने है. हालांकि इनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इन पक्षियों की मौत को भी बर्ड फ्लू से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में दहशत है.
जानकारी से अनुसार जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के पास स्थित तालाब के किनारे इन पक्षियों के शव पड़े मिले, जिससे आसपास के गांव में हड़कम्प मच गया. पक्षियों की मौत की सूचना के बाद पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले पर संज्ञान लिया और इनकी मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. इन पक्षियों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है. जिससे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत का कारण पता चल सकेगा.