राजगढ़। जिला न्यायालय ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. लेकिन सजा को सुनते ही आरोपी मुंशी को धक्का देकर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एक आरोपी राजगढ़ जिला कोर्ट न्यायालय परिसर से ही फरार हो गया, आरोपी पर जहां काफी गंभीर मामला दर्ज था. जिसकी सुनवाई राजगढ़ जिला न्यायालय में चल रही है और जैसे ही फैसला अपराधी के खिलाफ सुनाया गया तो आरोपी अपनी सजा सुनते ही न्यायालय से फरार हो गया.
मानसिक रुप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म का आरोप
बताया जा रहा है कि अपराधी के विरुद्ध फरियादी ने राजगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जिसमें आरोपी पर आरोप था थी फरियादी की मानसिक रुप से विक्षिप्त लड़की का जब पेट फूला हुआ देखा तो फरियादी ने पूछा कि तेरे साथ क्या हुआ था, ये पेट कैसे फूला है तो पीड़िता ने कहा कि 5 -6 माह पहले आरोपी जितेन्द्र ने मेरे साथ गलत काम किया था, जिस पर राजगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था और पॉक्सो एक्ट सहित नाबालिग के साथ बलात्कार करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
रेप पीड़ित नाबालिग को HC से मिली गर्भपात की इजाजत
वहीं इस मामले में राजगढ जिला न्यायालय में न्यायाधीश ने अपराधी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, लेकिन आरोपी फौरन मुंशी को धक्का देते हुए न्यायालय परिसर से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.