राजगढ़। कोरोना वायरस की दस्तक राजगढ़ जिले में भी हो चुकी है, जिले की जीरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले काशी खेड़ी गांव की एक महिला को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, वहीं महिला की हालत ज्यादा अच्छी नहीं बताई जा रही थी और आज महिला को ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. फिलहाल महिला को भोपाल एम्स में रेफर किया गया है.
महिला को भोपाल रेफर कर दिया गया था. लेकिन एंबुलेंस कई घंटों तक नहीं आई, वहीं इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसमें कोरोना वायरस के लिए बनाए गए अधिकारी डॉक्टर सुधीर कलावत द्वारा एंबुलेंस नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि एंबुलेंस अभी तक नहीं आई है, यह एक काफी बुरी हालात है, किसी भी कोरोना पेशेंट के लिए.
कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस मरीज के गांव काशीखेड़ी को सील कर दिया गया है और वहां पर काफी लोगों का सैंपल लिया गया है. वहीं जिला अस्पताल से भी महिला के नजदीक आए डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इस तरह आज कुल 119 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं अब जांच के लिए 145 सैम्पल लेबोरेटरी में पेंडिंग हैं.