राजगढ़। इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से तबाही मची हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोग अपनों को खो भी चुके हैं. एक ऐसा ही मामला पचोर शहर से सामने आया हैं, जहां शादी के चार दिन बाद ही युवक कोरोना संक्रमित हो गया. 23 दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पचोर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई थी. चार दिन बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. घर की एक और सदस्य संक्रमित हो गई. वहीं रिपोर्ट आने के बाद पहले पचोर में ही उपचार कराया गया, लेकिन बाद में उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रहने के बाद 17 मई को अजय ने दम तोड़ दिया.
अजय की शादी कोरोना गाइडलाइन के तहत समपन्न हुई थी. कुछ ही लोग उनकी शादी में सम्मिलित हुए थे, लेकिन शादी के चार दिन बाद जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो पहले पचोर में ही उन्होंने अपना उपचार करवाया, पर हालत बिगड़ता देख उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां 17 मई को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. वहीं उनकी बॉडी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोपाल के मुक्तिधाम में किया गया.
प्रशासन ने लगा रखी है मई माह मे शादियों पर रोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से अपील की है कि मई माह में कोई भी शादी समारोह आयोजित न करें. अपनी शादी को टाल दें. वहीं इसी को लेकर राजगढ़ में भी पांच मई को कलेक्टर ने आदेश जारी किया था.