राजगढ़। मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया राजगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री सिसोदिया को राजगढ़ जिले का कोरोना प्रभारी मंत्री बनाया है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से कोरोनावायरस चर्चा की और राजगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस चिंता जताते हुए कहा कि, राजगढ़ जिले में कोरोना अपने पैर लगातार पसार रहा है. यहां पर लगातार कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
- 19 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
कोरोना प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखते हुए हम प्रशासन से लगातार बातचीत कर रहे हैं. लॉकडाउन के बारे में मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन 19 अप्रैल तक जारी रहेगा. हर सप्ताह के शनिवार और रविवार पूरे प्रदेश के साथ ही राजगढ़ में भी लॉकडाउन रहेगा. आगामी दिनों में व्यवसाय को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
कमलनाथ जैसे नेताओं ने वैक्सीन को बताया था फर्जीः मंत्री सिसोदिया
- रेमडेसिविर इंजेक्शन होंगे उपलब्ध
मंत्री जब जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, तो इस दौरान एक व्यक्ति ने उनके सामने गुहार लगाई कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कि खपत जिला अस्पताल में की जाए. जिस पर उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को आदेश देते हुए कहा कि यहां पर जल्द से जल्द इंजेक्शन उपलब्ध करवाए जाए. इस बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में इंजेक्शन की एक खेप मंगलवार रात को आने वाली है.