राजगढ़। जिले में इस बार गेहूं की बंपर आवक हुई है. गेहूं की आवक के बाद अब किसान सोसाइटी और खरीदी केंद्रों में जाकर अपनी फसल बेच रहे हैं, लेकिन इस दौरान भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की परेशानी को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
खरीदी केंद्रों पर कभी बारदाना की उपलब्धता खत्म हो जाती है तो कभी परिवहन की समस्या हो जाती है, इसी को लेकर आज कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय पहुंची और किसानों की परेशानी से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है. साथ ही गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ाने और बारदानों की उपलब्धता बढ़ाने, समय पर परिवहन की व्यवस्था कराने, समय पर किसान को भुगतान करने की मांगें रखी गई हैं.
पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कोरोना के इस काल में किसान अपने गेहूं लेकर सोसाइटी पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको सोसाइटी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया है और गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ाने के अलावा सभी व्यवस्थाओं की ओर ध्यान देने की मांग की है.