राजगढ़। रोटी के लिए मासूम तक अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते, कुछ तो कहीं भी करतब दिखाते मिल जाते हैं. ऐसे बच्चों को इस काम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत बाल संरक्षण अधिकारी ने एक मासूम बच्चे को जादू दिखाने के दौरान पकड़ा और चाइल्ड हेल्पलाइन को बुलाकर उनको ऑफिस भिजवा दिया.
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्याम बाबू खरे ने बताया कि खिलचीपुर नाके पर एक बच्चा जिसकी उम्र 10-11 साल है. वह यहां पर जादू दिखाने का काम कर रहा था, इसी दौरान वह बच्चा उनके सामने भी जादू का खेल दिखाने लगा. तभी उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को मदद के लिए बुलवाया और उस बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया.
उन्होंने बताया कि बच्चा जयपुर का रहने वाला है और उसके माता-पिता भी जादू दिखाने का काम करते हैं. जिसके बाद उसके माता-पिता को भी बुलवाया जाएगा और बच्चे को पढ़ने के लिए स्कूल भिजवाया जाएगा. इसके लिए इसे यहीं छात्रावास में रखा जाएगा. लगातार ऐसे बच्चों पर नजर रखी जाती है और जो भी बच्चे दिखाई देते हैं. उन्हें तुरंत केयर सेंटर भेज देते हैं. पहले भी भीख मांगते हुए बच्चों को केयर सेंटर भेजा गया है, जो आज अच्छे से पढ़-लिख रहे हैं और लगातार अपने अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर हैं.