राजगढ़। जिले में जहां थप्पड़ कांड के बाद सुर्खियों में आई पूर्व जिला कलेक्टर निधि निवेदिता का ट्रांसफर उप सचिव के तौर पर भोपाल कर दिया गया है, तो वहीं उनके बाद कलेक्टर बनाए गए नीरज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है.
पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जिलेवासियों से अपील की है कि वो अगर कोई जरूरी काम ना हो तो अपने घर से बाहर ना निकलें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, जहां सब्जी मार्केट और अन्य जगहों जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए गए.