राजगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने संघ के प्रमुख नेता सुरेश सोनी की मां को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम ने किसान आंदोलन पर भी बयान दिया.
सीएम शिवराज ने किसान आंदोलन पर कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसानों का कोई आंदोलन नहीं है. सिंगापुर की तर्ज पर होने वाले कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि सिंगापुर जैसी कोई बात नहीं की है. सभी मंत्री अपने विभाग का काम करें, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और अधोसंरचना उसके मुख्य आयाम हैं, सभी मंत्री अपने-अपने विभाग के अनुसार कैसे सुशासन दे सकते हैं और कैसे कार्यों को संचालित कर सकते हैं सभी मंत्रियों से बात करके टीम के रूप में कार्य करने और कैसे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान में लगे हुए हैं.
सीएम ने कहा कि कोरोना काल में भी मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. अब एक ही जुनून है मध्यप्रदेश को बेहतर से बेहतर बनाना और माफिया मुक्त बनाना. वहीं मध्यप्रदेश में भू माफियाओं से लेकर चिटफंड कंपनियों पर भी नकेल कसी जा रही है. और किसी भी प्रकार के माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा उनको कुचल दिया जाएगा.