राजगढ़। देश में इस समय कोरोना संक्रमण से कोहराम मचा है, लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से छोटे-बड़े सभी अस्पताल खचाखच भरे हैं, अस्पतालों में बेड का घोर अभाव है. राजगढ़ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने एक फरमान जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं, इसलिए किसी को भी भर्ती कर पाना संभव नहीं है. सिविल सर्जन ने ये भी लिखा कि बेड खाली होने पर मरीजों को सूचित कर दिया जाएगा. जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे.
जिला अस्पताल की मौजूदा स्थिति
राजगढ़ जिला अस्पताल में कुल 60 ऑक्सीजन बेड हैं, जिसमें से 30 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर्स के जरिए चलाए जा रहे हैं, जबकि बचे हुए 30 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से चल रहे हैं, फिलहाल सभी 60 बेड फुल हैं. इसके बाद भी मरीजों की लंबी कतार लगी है. लिहाजा अस्पताल प्रबंधन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादा है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. शाम 7 बजे कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम रिव्यू कर रही है, इसके बाद भी ऑक्सीजन सपोर्ट की ज्यादातर मरीजों को जरूरत है, लिहाजा मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसके बाद सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर आग्रह किया है कि व्यवस्था होने पर मरीजों को सूचित कर दिया जाएगा.
CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल, गेट पर चस्पा किए पोस्टर
सीहोर में भी ऐसा मामला आया था सामने
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले सीहोर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां जिला अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही एक पोस्टर चस्पा कर दिया था. पोस्टर पर साफ लिखा था कि अस्पताल के सभी बेड फुल हैं और कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिला अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या भी बढ़ाई गई थी. अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 68 बेड थे, ऐसे में मेडिकल वार्ड को भी संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार किया गया. इसके अलावा आवासीय खेल परिसर को भी कोविड सेंटर के रूप में विकसित किया गया, जहां 60 बिस्तर वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, लेकिन गुरुवार को ये सभी फुल हो गए थे.