राजगढ़। मोरवी गुजरात से मजदूरों को लेकर कानपुर जा रही बस का सरेड़ी के समीप टायर फटने से पलट गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इसमें से एक की मौत भी हो गई है.
मजदूरों को कानपुर लेकर जा रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक बस मोरवी से मजदूरों को लेकर कानपुर जा रही थी. तभी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पचोर के समीप सरेड़ी में बस पलट गई. बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस से घायलों को पचोर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को रेफर किया गया. रास्ते में एक की मौत हो गई. घायलों में छोटे बच्चे और महिला भी शामिल है.
गमी में जा रहा था परिवार, गाड़ी पलटने से दो की मौत, तीन घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में क्षमता से ज्यादा सवारी थीं. पचोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईआरएडी लाइव ऐप में हादसे की प्रथम एंट्री की गई है. इसके तहत मृत यात्री एवं घायल यात्रियों की एंट्री का कार्य किया गया. साथ ही बस के ड्राइवर एवं बस के रजिस्ट्रेशन नंबर की भी एंट्री का कार्य किया गया. घटना स्थल के फोटो एवं वीडियो का कार्य भी आईआरएडी लाइव ऐप के माध्यम से ही किया गया.