राजगढ़। जहां इस समय पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, और इस गंभीर आपदा में हजारों करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. मदद के लिए कई उद्योगपति से लेकर बड़े-बड़े हस्तियां , अधिकारी, कर्मचारी और राजनेता अपने-अपने स्तर पर सरकार की मदद में लगे हुए हैं, वहीं राजगढ़ जिले के एक छोटे से नन्हे बालक ने भी अपना इसमें योगदान दिया है.
राजगढ़ मुख्यालय पर रहने वाले वेदांश पिता मनोहर वर्मा कक्षा दो के छात्र हैं, और वह इंगले कॉलोनी राजगढ़ में रहते हैं. आज उनका जन्मदिन था, इसी जन्मदिन को उन्होंने स्पेशल बनाने के लिए और देश में चल रही बहुत बड़ी आपदा से निपटने के लिए अपना एक छोटा सा योगदान देने का प्रस्ताव अपने परिवारजनों के सामने रखा.
परिवार के लोगों ने भी बच्चे की इच्छा को सुना और राजगढ़ थाना कोतवाली ले गए, जहां बच्चे ने अपनी गुल्लक थाना प्रभारी को सौंपते हुए कहा कि, अपने गुल्लक में जमा की गई पूरी राशि को कोरोना से लड़ने के लिए देता हूं.