राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में आए दिन खून की कमी के कारण मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते आज जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लड बैंक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में खून की कमी नहीं होनी चाहिए.
खून की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों ने लगातार रक्त शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है. जिसके अंतर्गत आज अस्पताल कर्मचारियों द्वारा एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती एक मरीज को खून की जरूरत थी. खून न मिलने के चलते मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया पर ब्लड डोनेट करने की अपील की थी. जिसे देखकर कलेक्टर निधि निवेदिता जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंची थीं. जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला ब्लड बैंक को आदेश दिया था कि किसी भी तरह ब्लड बैंक में खून की मात्रा को बढ़ाएं. आदेश के बाद आयोजित शिविर में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया.