राजगढ़। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बाधा डालने पर कांग्रेसियों की शिकायत पर नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक नागर पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके विरोध में बीजेपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नारागजी जताई है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक नागर के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर उनको फंसाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी नेता ने कलेक्टर निधि निवेदिता से इंसाफ की गुहार लगाई है.
बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता ने बताया कि कांग्रेसियों द्वारा जबरदस्ती एफआईआर दर्ज करवाई गई है. यह सरासर झूठी है. उनका कहना है कि नपा उपाध्यक्ष दीपक नागर ने केवल कार्यक्रम के बैनर पर उनका फोटो नहीं होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूछा था, जिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शैलेष गुप्ता का कहना है कि मामला खत्म ना होने पर बीजेपी ने आंदोलन करने की चेतावानी दी है.
बता दें कि जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान वार्ड क्रमांक 11 और 12 में कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में मंच पर एक पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष का फोटो लगा हुआ था, लेकिन कार्यक्रम के बैनर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष दीपक नागर का फोटो नहीं लगाया गया था. दीपक नागर ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी.