राजगढ़। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां से आयकर विभाग ने 9 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया है. इस पर राजगढ़ के सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने बयान दिया है कि ये पैसे चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे.
रोडमल नागर ने सीएम कमलनाथ के ओएसडी पर हुई आयकर विभाग कि कार्रवाई पर तीखे तंज कसते हुए कहा कि आयकर विभाग के छापे में एक जगह से इतनी बड़ी राशि मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास और कितनी जगह पैसा रखा होगा. यहां पर 9 करोड़ मिले हैं और जगह न जाने कितने रुपये उन्होंने छुपा रखे होंगे. उन्होंने कहा कि यह पैसा किसका है कहां से आया ये जांच का विषय है. जांच एजेंसियां इस पर कार्रवाई करेंगी.
सांसद ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की सभी सीटों को जीतेगी, पिछली बार जो दो सीट हार गए थे उसे भी जीत कर दिखाएंगे.