राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. NH-12 पर सोनकच्छ जोड़ के पास एक यात्री बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो छात्र गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा और दोनों छात्र 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षा देने ब्यावरा जा रहे थे. ब्यावरा की ओर से आ रही यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों छात्र गंभीर हालत में नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि, तीनों माना गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.