राजगढ़। भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत राजगढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नरसिंहगढ़ के चिड़ीखो अभ्यारण रेस्ट हाउस में योजनाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. समीक्षा बैठक में जिले के जिले के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिस प्रकार कलेक्टर ने जिला स्तर पर योजनाओं की समीक्षा और निगरानी की है, उसी प्रकार की समीक्षा सबडिवीजन स्तर पर एसडीएम और सीईओ जनपद करें. जिससे मैदानी अमले पर पकड़ बन सके और वह पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि आम आदमी को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो इसके लिए सभी अपनी जिम्मेदारी समझे और कार्य को प्राथमिकता दें.
आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा पर विशेष जोर देते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता के साथ संयुक्त सर्वे कराकर टीकाकरण ,लाडली लक्ष्मी ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि योजनाओं का लाभ दिलाएं. उन्होंने कहा की यह सुनिश्चित करें की उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम रहे और वहीं पर डिलीवरी हो जिससे जिला चिकित्सालय ,खण्ड चिकित्सालय पर भार कम हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि यह अभियान 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए इसके साथ ही उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई पुताई के भी निर्देश दिए.
भोपाल संभाग कमिश्नर ने पीलूखेड़ी पंचायत भवन का निरीक्षण किया, जिसमें देखा गया कि किस प्रकार से भवन तैयार किया गया और वहां का रखरखाव कैसा है. ग्रामीणों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी को देखा और ग्राम के सचिव से बोला कि कंपनियों से कर लिया जाए जिस पर बताया कि हम नोटिस दे चुके हैं. लेकिन कंपनियां कर नहीं देती हैं जिसपर कमिश्नर कविंद्र कियावत ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को निर्देश दिया कि कंपनियों से कर दिलवाया जाए.