राजगढ़। मुख्यालय पर प्रदेश का पहला और अनोखा व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन हुआ. यह व्यवसायिक कॉलेज अपने आप में अनोखी पहचान रखता है.मध्यप्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों सहित राजगढ़ सांसद ने इस कॉलेज का भूमिपूजन किया, वहीं इसका महत्व भी बताया.
जहां राजगढ़ मुख्यालय पर यह कॉलेज 24 करोड़ की लागत से बनने वाला है और वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जहां जिले में होने वाले विभिन्न शिक्षा से जुड़े आयामों के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया और जिले में होने वाले समस्त शिक्षा से संबंधित विकास कार्यों को लेकर भी उन्होंने राजगढ़ शासकीय कॉलेज को 10.86 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री द्वारा रखी गई छापीहेड़ा कॉलेज के निर्माण की मांग पर उन्होंने कहा कि इसका जल्द से जल्द नया भवन बनवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.
वहीं जहां जिले में शिक्षा विभाग में मेडिकल कॉलेज आदर्श महाविद्यालय और अब व्यवसाय कॉलेज का सौगात जिले को मिल चुकी है और लगातार जिले में शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.