राजगढ़। शहर के पब्लिक टॉयलेट की हालत खस्ता है. इनमें गंदगी का आलम ये है कि घुसने में दम घुट जाए. चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. इसके अलावा कुछ टॉयलेट में सीट नहीं हैं, तो कुछ में दरवाजे ही गायब हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.
कलेक्टर खुद ले रहीं जायजा
बता दें कलेक्टर निधि निवेदिता खुद शहर में घूम-घूम कर स्वच्छता का जायजा ले रहीं है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके नगर पालिका जिन टॉयलेट का संचालन कर रही है. उनमें साफ-सफाई नहीं है.