राजगढ़। आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया. किसानों का आरोप है कि मंडी व्यापारी किसानों की फसलों को कम दाम में बोली लगाकर खरीद रहे हैं और व्यापारी मनमानी करते हुए कभी भी खरीदी बंद कर उन्हें परेशान कर रहे हैं.
एक किसान ने बताया कि वह सुबह से ही अपनी सोयाबीन लेकर मंडी में भूखा-प्यासा इस उम्मीद से मण्डी आया है, ताकि उसकी फसल बिक जाए लेकिन व्यापारी खरीदी बंद कर बाहर चले जाते हैं.
किसान ने बताया कि इसकी शिकायत मंडी प्रबंधक से की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया, लिहाजा किसानों ने मजबूर होकर मंडी गेट पर ताला लगा दिया है. किसानों ने मांग की है कि मण्डी गेट का ताला तभी खोला जाएगा, जब उनकी फसल खरीद ली जाएगी. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मंडी प्रंबधक से बातचीत कर किसानों का आश्वासन दिया कि किसानों की फसलों को सही समय रहते खरीदा जाएगा, तब कहीं जाकर किसान शांत हुए.
किसानों ने थाना प्रभारी को बताया है कि मंडी में न लाइट है न पीने के पानी की व्यवस्था और खाने के लिए भी मात्र एक कैंटीन है.