राजगढ़। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 55 साल तक गांधी जी का नाम का उपयोग करते हुए नकली गांधी बन कर कांग्रेस ने राज किया है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में कांग्रेस ना तो सड़क बना पाई और ना ही शौचालय. विकास के नाम पर कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए उनको किसान की बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को ब्यावरा दौरे पर थे. जहां मंत्री ने कांग्रेस जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शहर में प्रॉपर्टी का काफी मूल्य है लेकिन गांव में अगर कोई पूछता है तो उसकी प्रॉपर्टी का कोई मूल्य नहीं होता है. वहीं मध्यप्रदेश में 52 हजार गांव है. महात्मा गांधी कहते थे कि असली भारत गांवों में बसता है और देश का विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा. कांग्रेस ने 55 साल तक नकली गांधी बंद कर गांधीजी के नाम का उपयोग किया है और राज किया है. कांग्रेस ने गांधी जी के सपनों को साकार नहीं किया.
55 साल में कांग्रेस ना सड़क बना पाई ना शौचालय
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लाए. 55 सालों में कांग्रेस 1 किलोमीटर सड़क नहीं बना पाई, एक शौचालय नहीं बना पाई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों शौचालय बनवाए और गांव को बाहर शौच जाने से मुक्त कर दिया. जब कांग्रेसी 55 साल में एक मकान नहीं बनवा पाए तो उनको किसान की बात करने का कोई अधिकार नहीं है. मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने 73 साल में सबसे बड़ी स्वामित्व योजना का लिया है और जिससे गांव का किसान आत्मनिर्भर बनेगा.