राजगढ़। नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. दुकानदारों ने आदेश के मुताबिक अपने-अपने दुकान के सामने से अतिक्रमण हटा लिया था, जिसका जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अमला मुख्य बाजार पहुंचा.
बता दें कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने के साथ ही दूसरी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्य बाजार में कार्रवाई के साथ प्रशासनिक टीम बस स्टैंड स्थित हॉकर्स जोन भी पहुंची, जहां फलों के ठेले लगा रहे दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया गया. चबूतरे और उसके आसपास फल ठेले वालों के लिए स्थान आवंटित करवाया गया. फल ठेला संचालकों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए दोबारा मुख्य बाजार में ना दिखने की हिदायत दी गई.
बता दें कि वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था यहां अक्सर चरमरा जाती है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पुराने मीट बाजार में निजी वाहनों को खड़े करने के निर्देश दिए हैं. नगरपालिका अमले ने बताया कि कई बस स्टैंड पर आने वाले लोग वाहन शुल्क नहीं देते हैं. इस पर एसडीएम ने संबंधितों पर कार्रवाई करने की बात कही है. छतरी चौराहा से लेकर चाणक्य टॉकीज तक गमले रखकर वृक्ष भी लगाए गए.
बता दें कि एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा सहित नगरपालिका और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.