ETV Bharat / state

खबर का असरः मध्यान्ह भोजन में मिली इल्लियों के बाद स्व सहायता समूह पर हुई कार्रवाई - राजगढ़

महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने कार्रवाई करते हुए स्व-सहायता समूह को नोटिस देकर अनुबंध निरस्त कर दिया है.

स्व सहायता समूह पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 2:19 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ में बच्चों के खाने में इल्लियां और लार्वा मिलने की घटना सामने आई थी, इस मामले में स्व-सहायता समूह लापरवाही सामने आई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने उजागर किया था, जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने कार्रवाई करते हुए स्व-सहायता समूह को नोटिस देकर अनुबंध निरस्त कर दिया है.

स्व सहायता समूह पर हुई कार्रवाई


अधिकारी ने आंगनबाड़ी और सहायिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'जब भी बच्चों को कुछ भी खिलाया जाए तो उसकी जांच करके ही खिलाया जाए, साथ ही चंद्रसेना बताया कि जो समूह खाना बनाने का काम करता था उसे नोटिस देकर अनुबंध खत्म कर दिया है.


चंद्रसेना भिड़े ने कहा कि 'दुकान के सामान में भी इल्लियां होने की संभावना थी, लेकिन ये अंतर विभाग का मसला है तो इसमें एसडीएम को सूचित करके इस पूरे मामले में जांच करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा.' समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर बांटी गई, जिसमें से दो बच्चे वार्ड 12 के रहने वाले थे जब वह खीर अपने घर लेकर गए तब खीर में कीड़े और लार्वा होने की बात का खुलासा हुआ था.


स्व सहायता समूह शिवम ग्रुप के नाम से चल रहा था, इस समूह द्वारा बना हुआ भोजन नूतन स्कूल, संजयनगर आंगनवाड़ी और वार्ड क्रमांक 12 की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आने वाले बच्चों को वितरित किया जाता था, इस समूह द्वारा मंगलवार को 3 आंगनवाड़ी केंद्रों और नूतन स्कूल सहित चारों केंद्रों के लगभग 240 बच्चों को खीर वितरित की गई थी.

राजगढ़। नरसिंहगढ़ में बच्चों के खाने में इल्लियां और लार्वा मिलने की घटना सामने आई थी, इस मामले में स्व-सहायता समूह लापरवाही सामने आई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने उजागर किया था, जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने कार्रवाई करते हुए स्व-सहायता समूह को नोटिस देकर अनुबंध निरस्त कर दिया है.

स्व सहायता समूह पर हुई कार्रवाई


अधिकारी ने आंगनबाड़ी और सहायिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'जब भी बच्चों को कुछ भी खिलाया जाए तो उसकी जांच करके ही खिलाया जाए, साथ ही चंद्रसेना बताया कि जो समूह खाना बनाने का काम करता था उसे नोटिस देकर अनुबंध खत्म कर दिया है.


चंद्रसेना भिड़े ने कहा कि 'दुकान के सामान में भी इल्लियां होने की संभावना थी, लेकिन ये अंतर विभाग का मसला है तो इसमें एसडीएम को सूचित करके इस पूरे मामले में जांच करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा.' समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर बांटी गई, जिसमें से दो बच्चे वार्ड 12 के रहने वाले थे जब वह खीर अपने घर लेकर गए तब खीर में कीड़े और लार्वा होने की बात का खुलासा हुआ था.


स्व सहायता समूह शिवम ग्रुप के नाम से चल रहा था, इस समूह द्वारा बना हुआ भोजन नूतन स्कूल, संजयनगर आंगनवाड़ी और वार्ड क्रमांक 12 की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आने वाले बच्चों को वितरित किया जाता था, इस समूह द्वारा मंगलवार को 3 आंगनवाड़ी केंद्रों और नूतन स्कूल सहित चारों केंद्रों के लगभग 240 बच्चों को खीर वितरित की गई थी.

Intro:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में जहां बच्चों के खाने में इलिया और लारवा मिलने की घटना सामने आई थी और स्व सहायता समूह द्वारा एक भारी लापरवाही मध्यान्ह भोजन में देखी गई थी जिसको ईटीवी भारत द्वारा प्रशासन के समक्ष रखा गया था इस पर महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने कार्रवाई करते हुए स्व सहायता समूह को नोटिस देते हुए निरस्त करने की कार्रवाई करने की बात कही है और साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जब भी बच्चों को कुछ भी खिलाया जाए तो उसको पूर्णता जांच करके ही खिलाया जाए और वही बात सामने आई है कि दुकान के सामान में भी इल्लियां होने की संभावना थी परंतु यह अंतर विभाग का मसला है तो इसमें एसडीएम को सूचित करके इस पूरे मामले में जांच करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

Body:यहां था मामला

वार्ड क्रमांक 12 समूह द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर बाटी गई जिसमें से दो बच्चे अपने आंगनवाड़ी वार्ड 12 के रहने वाले थे जब वह अपने घर लेकर गए तो घर वालों ने खीर को देखा तो परिवार जन चौक गए खीर में बड़ी-बड़ी इल्लियां ओर लारवा तेर रही था।जहां 3 से 5 साल के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह बिना चखे बच्चों को खीर बांट दी गई।

मध्यान्ह भोजन खीर में इल्लियां पाई गई-

स्वाहा सहायता समूह शिवम ग्रुप के नाम से चल रहा था। इस समूह से बना हुआ भोजन नूतन स्कूल, संजयनगर,वाली आंगनबाड़ी और वार्ड क्रमांक 12 की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 सामुदायिक भवन पत्थर पीठा मैं लगने वाली आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को वितरित किया जाता है शिवम ग्रुप द्वारा मंगलवार को 3 आंगनवाड़ी केंद्रों एवं नूतनस्कूल सहित चारों केंद्रों के लगभग 240 बच्चों को खीर वितरित की गई।


Conclusion:परंतु इस मामले में जहां छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की जान से खिलवाड़ का यह मामला है और इस तरह की एक भारी विडंबना सामने आई है अगर कोई बड़ी दुर्घटना अगर उन बच्चों के साथ हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार था, वही स्व सहायता समूह पर ही कार्रवाई करना और अन्य दूसरे दोषियों को सिर्फ चेतावनी देकर ही छोड़ना कहां तक सही है, वहीं अधिकारियों द्वारा ऐसा कार्य करके मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ स्व सहायता समूह को निरस्त करना पल्ला झाड़ना जैसा कार्य लग रहा है।


विसुअल

इल्लियों के

बाइट

चंद्रसेना भिड़े जिला कार्यक्रम अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.