राजगढ़। 11 साल बाद ही सही लेकिन पुलिस ने बलात्कार के मामले में 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस टीम द्वारा काफी लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे पूरे 11 साल बाद पकड़ा गया है. दरअसल, वर्ष 2009 में आरोपी कपिल सिंह जाट को उत्तर प्रदेश के औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत जंगली पीर थाने में अपहरण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिस पर न्यायालय से एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था. साथ ही तलेन थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था. वहीं छेड़छाड़ और चोरी का मामला भी दर्ज किया गया था. दोनों प्रकरण के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की, जिसके बाद टीम को स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद रवाना किया गया. मौका स्थल पर पहुंचे के बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.