राजगढ़। ब्यावरा में 14 अप्रैल 2020 को कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया गया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर में उनका जुलूस निकालकर लॉकडाउन का पालन करने का संदेश लोगों को दिया.
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 14 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन के दूसरे चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया था, जिसके बाद लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी जा रही है, लेकिन टाल मोहल्ला मातामंड क्षेत्र में हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों का जुलूस निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने के नारे भी लगवाए गए.