राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला ने पहले अपने पति को शराब पिलाई और उसके बाद नशे की हालत में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि 11 मार्च को अस्पताल सारंगपुर से सूचना मिली कि ग्राम नैनवाड़ा में एक व्यक्ति सीताराम को गांव के लोग मृत अवस्था में लेकर आये हैं. पुलिस द्वारा शव का निरीक्षण किया गया, जिसमें मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिलने की बात सामने आई. प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी पत्नी ने बताया कि वह उसका पति और बच्चे रात में खाना खाकर सो गये थे और सुबह जब सो उठे तो उसका पति सोकर नहीं उठा.
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का 3-4 साल से दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके पति को चल गया था. इसी के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.