ETV Bharat / state

परिणय सूत्र में बंधे 31 जोड़े, कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी ने दिया आशीर्वाद - बीजेपी

नरसिंगढ़ में 31 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. सभी जोड़ों ने पारंपरिक रस्मों को अदा करते हुए सात फेरे लिए. वहीं बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

31 जोड़े बंधे शादीं के बंधन में
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 1:43 PM IST

राजगढ़। यहां के नरसिंहगढ़ के लसुड़लिया हाजी में 31 जोड़ों की शादी समारोह का आयोजन किया गया. यहां 31 जोड़ों ने वैवाहिक मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार कर शादी की रस्मों को अदा करते हुए सात फेरे लिए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोना मुस्तानी और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने कार्यक्रम में पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया.


पहली बार आदर्श धाकड़ समाज सम्मेलन समिति द्वारा सम्मेलन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई. समिति द्वारा वाहन पार्किंग, मंडप कक्ष, भोजन पंडाल सहित पूरे सम्मेलन परिसर में कैमरे लगाए गए थे. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.

शादी के बंधन में बंधे 31 जोड़े


रातभर चले सम्मेलन में वर और वधू पक्ष द्वारा रस्मों को अदा किया गया. यहां हर जोड़ों को सामूहिक रूप से कन्यादान में रुपये और घर गृहस्थी का सामान दिया गया.

राजगढ़। यहां के नरसिंहगढ़ के लसुड़लिया हाजी में 31 जोड़ों की शादी समारोह का आयोजन किया गया. यहां 31 जोड़ों ने वैवाहिक मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार कर शादी की रस्मों को अदा करते हुए सात फेरे लिए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोना मुस्तानी और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने कार्यक्रम में पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया.


पहली बार आदर्श धाकड़ समाज सम्मेलन समिति द्वारा सम्मेलन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई. समिति द्वारा वाहन पार्किंग, मंडप कक्ष, भोजन पंडाल सहित पूरे सम्मेलन परिसर में कैमरे लगाए गए थे. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.

शादी के बंधन में बंधे 31 जोड़े


रातभर चले सम्मेलन में वर और वधू पक्ष द्वारा रस्मों को अदा किया गया. यहां हर जोड़ों को सामूहिक रूप से कन्यादान में रुपये और घर गृहस्थी का सामान दिया गया.

Intro:
गाँव लसुड़लिया हाजी में आदर्श धाकड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्प्पन्न....
31 नवयुगल जोड़ो ने थामे एक दुजे के हाथ...
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था सम्मेलन स्थल....
नरसिंहगढ़
ग्राम लसुड़लिया हाजी" मे इस वर्ष भी खेडापति सरकार एवं धरणीधर महाराज की कृपा से धाकड़ समाज का आदर्श धाकड समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन गुरूवार को ग्राम लसुड़लिया हाजी गाँव मे संपन हुआ ! आयोजन की शुरुआत उपस्थित अतिथियो के द्वारा भगवान धरणीधर भगवान की पूजा अर्चना कर किया गया।इस दौरान 31 नवयुगल जोड़ो ने भव्य वैवाहिक मंडप पांडल मे वैदिक मंत्रोच्चार और विद्वान पंडित मनोहरलाल शास्त्री जी के सानिध्य मे विवाह की विभिन्न रस्मो को अदा करते हुए सात फैरे लेते हुए सात वचनो को स्वीकार कर जीवनभर एक दुजे का साथ निभाने के लिए हाथ थामा ।

Body:पहली बार आदर्श धाकड समाज सम्मेलन समिति द्वारा सम्मेलन स्थल मे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई समिति द्वारा वाहन पार्किंग मंडप कक्ष भोजन पंडाल सहित पुरे सम्मेलन परिषर में कैमरे लगाए गए थे। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो वाहन चोरी न हो और व्यवस्थित रूप से सम्मेलन सम्पन्न हो।
रातभर चले सम्मेलन के आयोजन मे वर और वधू पक्ष द्वारा आमूनी सामूनी सहित सगे संबंधित द्वारा अन्य रस्मो को अदा किया गया।यह प्रत्येक जोड़ो को सामुहिक रूप से कन्यादान मे रुपये और घरगृहस्थी का समान उपहार सहित भेटकर उपस्थित स्वजाति बंधुओ ने नवयुगल जोड़ो को सुखमय एंव मंगलमय जीवन की कामनाएँ करते हुए आशीर्वाद दियाConclusion:इस दौरान भाजपा से सांसद प्रत्यासी रोडमल नागर, वहीं कोंग्रेश प्रत्यासी मोना सुस्तानी ,पूर्व विधायक गिरीश भंड़ारी, गँगाप्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष भवरसिंह धाकड़ पटेल, मांगीलाल पटेल, फूलसिंह पटेल,चौकी प्रभारी पंकज शाक्य, राजस्व से पटवारी ब्रजेश चौहान सहित बड़ी संख्या मे आदर्श धाकड समाज के लोग मौजूद थे।
बाइट- रोडमल नागर,भाजपा सांसद प्रत्याशी राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.